चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया में सहयोग और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को सुगम बनाने के उद्देश्य से चिड़िया पंचायत भवन में पंचायत सहायता केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। पंचायत की मुखिया अल्बिना कंडुलना और पंचायत सचिव महेंद्र सिंह ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुखिया अल्बिना कंडुलना ने कहा कि समाजसेवी संस्था फिया फाउंडेशन द्वारा चिड़िया में पंचायत सहायता केंद्र की स्थापना ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही पंचायत सचिव, वीएलई और पंचायत सहायकों के कार्यों में भी पारदर्शिता और गति आएगी। केंद्र के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं, शिकायत निवारण प्रक्रिय...