चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चिरिया। प्रेम, दया, श्रद्धा और भक्ति का पावन पर्व जन्माष्टमी शनिवार को चिरिया माइंस में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को रंग-बिरंगे विद्युत बल्बों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। मंदिर में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भक्ति भाव में डूबकर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए, जिससे पूरा मंदिर परिसर कृष्णमय हो गया।इस दौरान चिरिया के चौक-चौराहों और बस्तियों में जुआ खेलने की भी खबरें सामने आई हैं। जन्माष्टमी के सफल आयोजन में पुजारी संजय दास के साथ जतिन तिलक, अवधेश सिंह, प्रमोद तांती, अंजनी सिंह, राम नेवार, शंकर दास सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...