चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- चिरिया। महिलाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल समिति चिरिया द्वारा आगामी छह अक्तूबर को महिलाओं का एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह फुटबॉल टूर्नामेंट चिरिया के गांधी मैदान में होगा और इस टूर्नामेंट में जिले भर की कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह सुबह 9 बजे होगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन और सेल के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में खेल के प्रति रुचि और भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...