बोकारो, फरवरी 20 -- कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तहत राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड की ओर से पशु कल्याण पखवारा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को चिरा चास के पांडेय पुल के समीप निःशुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण शिविर सह पशुचिकित्सा परामर्श कैंम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 97 पालतू कुत्ते व बिल्लियों को रैविज से बचाव का टीकाकरण किया गया। शिविर में पेट क्लिनिक चास के प्रभारी डॉ अशोक कुमार, पेट क्लिनिक चास के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, चन्द्रपुरा तेलो के पशुचिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने पशुओं का टीकाकरण, रोगों से बचाव, ससमय टीकाकरण का महत्व इत्यादि विषयों पर पेट पैरेंट्स को वैज्ञानिक जानकारियों से अवगत कराया। डॉ अशोक कुमार एवं डॉ अनिल कुमार के द्वारा पेट पशुओं के रख-रखाव, रोगों से बचाव, कृमि नाशक दवाओं के प्रयोग के महत्व इत...