बोकारो, सितम्बर 25 -- चास नगर निगम क्षेत्र के चिराचास मे तालगाड़िया मोड़ से पांडेयपुल तक लगभग तीन से चार किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। मजदूर साइकिल से, ऑफिस वर्कर मोटरसाइकिल से, अधिकारी फोर व्हीलर से और बुजुर्ग सुबह-शाम वॉक पर निकलते हैं, लेकिन गड्ढों से भरी सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है। सिंगरी जोरिया पुल पे दोनों तरफ के सड़क जोरिया की ओर ढलान लिए हुए और सड़क जर्जर हालत में है। इस वजह से वाहनों को नियंत्रित करना बेहद कठिन हो जाता है। आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोग घायल भी हो रहे हैं। साथ ही जाम की समस्या से आमजन परेशान हैं। लोगों ने नगर निगम से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है। क्या कहते हैं स्थानीय लोग हम बुजुर्गों दिनभर घर में बैठे-बैठे ऊब जाते हैं, इसलिए सुबह-शाम सैर क...