हाजीपुर, मई 30 -- राजापाकर। संवाद सूत्र सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को पत्र देकर प्राचीन शिव मंदिर परिसर में सरसई पोखर के तट पर छठ पूजा हेतु सीढ़ी निर्माण सांसद मद से कराए जाने की बात कही गई है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि राजापाकर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर फुलवरिया गांव स्थित ऐतिहासिक सरसई सरोवर के तट पर स्थापित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में सरोवर के किनारे वर्षों से महापर्व छठ पूजा करने के लिए आसपास के हजारों लोग प्रतिवर्ष आते हैं। जहां सीढ़ी निर्माण नहीं रहने के कारण उन्हें पूजा करने में काफी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...