पटना, अक्टूबर 11 -- बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा अपने आखिरी चरण में आ गया है। बीते दो-तीन दिनों से जारी बैठकों का दौर शनिवार को भी सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा। लेकिन इस बार पटना की बजाय दिल्ली में सीट बंटवारे पर मंथन हुआ। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक से सिलसिला शुरू हुआ। जो पूरे 7 घंटे तक चला। जिसमें करीब 100 सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। इसके बाद एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से बैठकों का दौर शुरू हुआ। सबसे पहले हम के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जो करीब 25 मिनट चली। बताया जा रहा है कि इस बीच मांझी ने अपने कोटे की 15 सीटों की लिस्ट बीजेपी को सौंपी है। साथ ही जीती हुई सीटों से पीछे नहीं हटने के संकेत दिए हैं। मांझी से मुलाकात के बाद रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी ...