मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ। खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स का आयोजन 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक जयपुर राजस्थान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मेरठ के रोहटा रोड स्थित अभिनव शूटिंग एकेडमी से चिराग शर्मा और मानसी आनंद भी प्रतिभाग करेंगे। चिराग शर्मा मेन वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल और मानसी भी 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभाग करेंगी। शूटिंग के मुकाबले 28 नवंबर से होंगे। 27 को दोनों खिलाड़ी मेरठ से कोच अभिनव के साथ जयपुर के लिए रवाना होंगे। दोनों खिलाड़ियों के चयन पर कोच समेत परिजनों ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...