हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 8 -- Chirag Paswan Arrah Rally: आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आज रविवार को लोजपा (आर) के नव संकल्प महासभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी है। आरा शहर के अलावा भोजपुर के गांव- गांव तक जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सभी नेता जुटे हैं। इसमें भोजपुर जिले के अलावा पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व अरवल समेत अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। लोजपा की इस नव संकल्प महासभा का आगाज बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती से आज होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोजपा बिहार में अपनी मजबूत स्थिति का अहसास द...