कौशाम्बी, जून 9 -- सैनी इलाके में हुई घटना की गूंज सिर्फ लखनऊ ही नहीं, दिल्ली तक है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। उनके निर्देश पर सोमवार को पार्टी का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा और पीड़ित दोनों परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। आश्वासन दिया कि इंसाफ दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजीव पासवा, किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, प्रदेश महासचिव जितेंद्र पासी, प्रदेश सचिव कमलेश तिवारी, कमलेश मिश्रा, कमलाकांत तिवारी, जिलाध्यक्ष सुनील जायसवाल, जिलाध्यक्ष फतेहपुर राजू पासवान, जिलाध्यक्ष भदोही विकास दुबे, जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ राहुल पासी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्...