पटना, जून 21 -- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनकी धड़कन बढ़ा दी है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके चिराग ने नीतीश सरकार की सड़क हादसा मुआवजे की नई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसे संकट की घड़ी में पीड़ितों के लिए मुश्किल भरा बताया है। चिराग ने सीएम नीतीश से सड़क दुर्घटना की मुआवजा प्रक्रिया में हुए संशोधन को रद्द करते हुए पुन: पुरानी व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की है। सीएम नीतीश को लिखे पत्र में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पूर्व की व्यवस्था में संबंधित जिले के डीएम या एसडीएम द्वारा पीड़ित परिजनों को जल्द ही राहत प्रदान कर दी जाती थी। इससे संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को आर्थिक संबल मिल जाता था। मगर अब नियमों में संशोधन हो गया है।...