पटना, जून 6 -- केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के भागलपुर में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना किए जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इससे भागलपुर क्षेत्र का विकास होगा। स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। चिराग ने कहा, भारत आज हर क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति कर रहा है। भागलपुर को पीएम मित्र योजना के अंतर्गत एक मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित किया जाए, ताकि इस क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर को आधुनिकता से जोड़ा जा सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति दी जा सके। इस मांग को लेकर चिराग ने दूसरी बार पीएम मोदी को पत्र लिखा है। आपको बता दें भागलपुरी सिल्क, जिसे दुनियाभर में 'क्वीन्स आफ फेब्रिक्स' कहा जाता है, सदियों से भ...