पटना, जून 4 -- प्रदेश लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान को शाहाबाद के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि चिराग पासवान शाहाबाद के किसी भी सीट पर विधानसभा चुनाव 2025 में लड़ेंगे तो वहां के हम जैसे एक-एक कार्यकर्ता उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मालूम हो कि चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी उनके विधानसभा चुनाव में शामिल होने को लेकर तय करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...