हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 14 -- बिहार चुनाव में लोजपा (रामविलास) आक्रामक चुनाव प्रचार की तैयारी कर रही है। इसको लेकर पार्टी ने बूथ से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों तक की रणनीति बनाई है। पार्टी का प्रयास इस बार दलित वोट बैंक के ठप्पे से निकल कर सभी जाति और समुदाय को जोड़ने का है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में इसको लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गयी है। पार्टी की नीतियां, संदेश और गतिविधियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश कार्यालय में हाइटेक वॉर रूम बनाया गया है। इसमें दो दर्जन से अधिक प्रोफेशनल्स लैपटॉप तथा स्मार्ट मोबाइल फोन से लैस हैं। राज्य की सामाजिक व राजनीतिक समझ रखने वाले पार्टी के तेजतर्रार युवा भी उनका साथ दे रहे हैं। वॉर रूम से पार्टी का सोशल मीडि...