पटना, जुलाई 13 -- मोदी सरकार में फूड प्रोसेसिंग मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने बेगूसराय के तेघरा से उसे दबोचा। आरोपी की पहचान मोहम्मद मेराज, 21 वर्ष के रूप में की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि किसके इशारे पर उसने केंद्रीय मंत्री को धमकी दी थी। इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पूछताछ में जिनका भी नाम सामने आएगा उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पटना साइबर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरप्तारी के बाद समस्तीपुर पुलिस ने आरोपी को पटना पुलिस के हवाले कर दिया है। समस्तीपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया(इंस्टाग्राम) पर दी गयी थी। इसके लिए पटना साइबर थाने में एफआईआर ...