पटना, जुलाई 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। चिराग की पार्टी लोजपा-रामविलास के करीब 18 नेता मंगलवार को चाचा पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) में शामिल हो गए। इनमें लोजपा-आर के पूर्व खगड़िया जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव रतन पासवान समेत अन्य नेता शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने रालोजपा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में मंगलवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान रालोजपा के मुखिया एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद चंदन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह आदि मौजूद रहे। रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने शिवराज यादव को पार्टी का खगड़िया ज...