हाजीपुर, जुलाई 21 -- लालगंज। संवाद सूत्र घटारो मध्य पंचायत की सरपंच आरती सिन्हा ने हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को आवेदन देकर पंचायत के दो सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की हैं। आवेदन में सरपंच ने घटारो मध्य पंचायत के दो सड़क जिसमे एक पूर्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और दूसरी किसी दूसरे मद से बनी थी। जो अब जर्जर हो चुका है। उसके जीर्णोद्धार की मांग की है। एक सड़क हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के घटारो ग्रामीण बैंक से पश्चिम जो बढ़ई टोला, दलित बस्ती होते हुए मुख्य मार्ग पर मिलती है। इसी सड़क में चौराहे से पश्चिम बलहा ढाला तक सड़क की स्थिति जल जमाव के कारण काफी जर्जर हो चुकी है। दूसरी सड़क जो हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के रौदी पोखर गांव की ओर पश्चिम जाने वाली सड़क जो दलित बस्ती होते हुए फिर लंगड़ा चौक पर...