छपरा, जुलाई 6 -- बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे एनडीए के सहयोगी और लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान के मन में आखिर क्या चल रहा है। ये सवाल इसलिए खड़ा रहा है, क्योंकि रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में नव संकल्प महासभा की रैली में चिराग ने बड़ी घोषणा की। उन्होने कहा कि सारण की इस पावन धरती से ऐलान करता हूं कि मैं चुनाव लडूंगा। जब मैं कहता हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ेगा तो चिराग पासवान सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लडूंगा। चिराग ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा। इससे पहले चिराग के जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती ...