मुंगेर, मार्च 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को लक्ष्मीपुर लोहरा स्थित दुलहरी स्थान में लोजपा (आर) की बैठक हवेली खड़गपुर उत्तरी क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में की गई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान थे। उन्होंने कहा की 22 मार्च को मुंगेर में होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में लोजपा के अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष प्रत्येक पंचायत की बूथ स्तर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को जन- जन तक पहंुचाएं। एनडीए से जो भी उम्मीदवार होंगे उन्हें जीताने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला संगठन सचिव सिंटू कुमार, जमालपुर नगर सचिव सुमित रंजन, पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, अ...