निज प्रतिनिधि, जून 29 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नालंदा में हुंकार भरी। यहां चिराग पासवान की रैली के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। बेकाबू भीड़ की वजह से केंद्रीय मंत्री की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल रैली के दौरान चिराग पासवान अपनी गाड़ी के ऊपर बैठे थे। इस दौरान अपने चहेते नेता को देखने के लिए दर्शक बेकाबू नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में कुछ युवा चिराग की गाड़ी पर चढ़कर उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करने लगे। इस अफरातफरी में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...