पटना, सितम्बर 16 -- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए की सबसे मजबूत कड़ी बताया। मंगलवार को पटना में पत्रकारों के एक सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। एनडीए सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है। लोजपा (रा) अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के पास बहुत बड़ा अनुभव है, जो राज्य को काफी आगे लेकर जाएगा। 2020 में काफी ऐसे मुद्दे थे, जिनसे मेरी असहमति थी। उस वक्त गठबंधन में अपनी बात रखने की जगह भी नहीं थी। 2020 से अभी 2025 के बीच गंगा नदी में काफी पानी बह चुका है। मौज...