पटना, जुलाई 16 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बार के चुनाव में जनसुराज पार्टी ने भी दमखम के साथ उतरने का दावा किया है। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और पार्टी के अन्य नेता लगातार दूसरे दलों और उनके नेताओं पर हमला कर रहे हैं। अब जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि जनसुराज की बढ़ती लोकप्रियता से जदयू, राजद और भाजपा डरी हुई हैं। एनडीए गठबंधन में दलित वोटों के लिए चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच अघोषित युद्ध चल रहा है। भाजपा और जदयू के नेता एकदूसरे की टांग खींचने पर लगे हुए हैं। यह भी पढ़ें- राजद के मंत्रियों के घर अपराधी ठहरते थे, नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को घेरा उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष डर ...