पटना, जून 5 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब चंद महीनों का समय बचा है। इससे पहले सत्ताधारी एनडीए में हलचल तेज है। गठबंधन के घटक दलों लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता अपने सहयोगियों को ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। इस वीकेंड यानी रविवार 8 जून को एलजेपी-आर के मुखिया चिराग पासवान की आरा में रैली है। वहीं, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी इसी दिन मुजफ्फरपुर में जनसभा करने वाले है। एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने से पहले इन दोनों नेताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दोनों रैलियों को सीट बंटवारे से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। इससे नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खेमे में चिंता बढ़ सकती है। चिराग पासवान की आरा के रमना मैदान में रविवार 8 जून ...