हाजीपुर, अगस्त 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री से हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित राघोपुर प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इस आशय की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। यह जानकारी जिला प्रभारी अशरफ अंसारी और पार्टी के वरीय नेता अवधेश सिंह और मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से दी है। चिराग ने मुख्यमंत्री से पत्र में आग्रह करते हुए कहा कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद होने के नाते क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराना चाहता हूं कि वर्तमान में राघोपुर प्रखंड के गांव बाढ़ की विभीषिका से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। गंगा-गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण यहां की सड़क संपर्क व्यवस्थ...