नई दिल्ली, मई 22 -- बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट का नारा देकर बिहार की राजनीति में ज्यादा प्यार जताने वाले लोजपा आरवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर उनके कैबिनेट सहयोगी रामदास आठवले ने बड़ा बयान दिया है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को अभी बिहार में आने की जरूरत नहीं है। अभी वे केंद्र में ठीक हैं। विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। आठवले ने कहा है कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, आरपीआई बिहार में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी लेकिन एनडीए के समर्थन में चुनाव प्रचार जरूर करेंगे। श्री अठावले गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचने के बाद राजकीय अतिथिशाला में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बोधगया स्थित...