भागलपुर, जुलाई 11 -- चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता इन दिनों सुर्खियों में है। घर से गायब हुए कुत्ते को पुलिस ने दो दिन में ढूंढ निकाला। दरअसल भागलपुर के खरमनचक में सांसद का घर है। उन्होने एक साइबेरियन हस्की डॉग पाला है। जिसकी देखभाल उनका छोटा भाई करता है। कुछ दिन पहले कुत्ता घर से गायब हो गया। इस दौरान घरवालों ने कुत्ते की तलाश के काफी प्रयास किए। कुत्ता भटकते हुए इशाकचक थाना इलाके में पहुंच गया। जहां एक शख्स ने उसे दो दिन तक अपने घर पर पाला। और फिर दूसरे शख्स को दे दिया। लेकिन जब उसे पता चला कि कुत्ता विदेशी नस्ल का है, और काफी महंगा है, जिसके बाद उसने 20 हजार रुपए की डिमांड कर दी। जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा ...