पटना, जुलाई 12 -- बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को नीतीश सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए, जिससे एनडीए में खलबली मची हुई है। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने सधा हुआ जवाब दिया है। जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने शनिवार को कहा कि विरोधी हो या सहयोगी, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है। दरअसल, जेडीयू की सहयोगी लोजपा-रामविलास के मुखिया चिराग पासवान ने शनिवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने बिहार में हो रहे मर्डर की वारदातों पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा, "बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे, बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है यह समझ से परे है।" इस टिप...