पटना, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पूरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। लोजपा-आर के सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। चिराग की पार्टी ने फतुहा से रुपा कुमारी, चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, बोधगया से श्यामदेव पासवान, रजौली से विमल राजवंशी को टिकट मिला है। महुआ से संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। लोजपा-आर से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने सबसे ज्यादा राजपूत और यादव जाति के 5-5 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं, पासवान एवं भूमिहार से 4-4, जबकि ब्राह्मण, तेली, पासी, सूढ़ी, रौनियार, कानू, रजवार, धोबी, कुशवाहा, रविदास और मुस्लिम समाज से एक-एक कैंडिडेट उतारा गया है।चिराग की लोजपा-आर के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें-गोविंदगंज - राजू त...