पटना, अक्टूबर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। लोजपा-आर ने गोविंदगंज से राजू तिवारी, गरखा से सीमांत मृणाल, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह और ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय को टिकट दिया है। लोजपा-आर एनडीए के तहत भाजपा, जदयू, आरएलएम और हम के साथ 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अन्य उम्मीदवारों के नाम भी जल्द जारी होने की संभावना है।चिराग पासवान की लोजपा-आर ने किसे कहां से टिकट दिया-गोविंदगंज- राजू तिवारीसिमरी बख्तियारपुर- संजय कुमार सिंहदरौली- विष्णु देव पासवानगड़खा- सीमांत मृणालसाहेबपुर कमाल- सुरेंद्र कुमारबखरी- संजय कुमारपरबत्ता- बाबूलाल शौर्यनाथनगर- मिथुन कुमारपालीगंज- सुनील कुमारब्रह्मपुर- हुलास पांडेडेहरी- राजीव रंजन सिंहबलरामपुर- संगीत...