भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भागलपुर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने आगामी विधान सभा चुनाव, देश की राजनैतिक हलचल से लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर कई जानकारी दी। मंगलवार को उन्होंने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारत को मिली सफलता से लेकर भारतीय जल, थल और वायु सेना की जांबाजी की प्रशंसा की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश में चल रहे सियासी बातों और विपक्ष द्वारा इस अभियान को लेकर फैलायी जा रही बातों को भ्रामक बताया। उन्होंने इसके लिए सरकार और सेना के ऑफिशियल वेबसाइट सहित सोशल मीडिया हैंडल पर जाकर सही जानकारी लेने के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने आगामी कुछ महीनों में बिहार में होने वाले चुनाव पर भी प्रकाश डाला। चिराग पासवान के बि...