घाटशिला, जनवरी 22 -- घाटशिला, संवाददाता। मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच (फुटबॉल ग्राउंड) में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में खेले जा रहे घाटशिला एमएलए कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मऊभंडार ब्वॉयज ने रोमांचक जीत दर्ज चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। मऊभंडार ब्वॉयज ने फाइनल में चिराग इलेवन बुरकाडीह कि टीम को एक रन से हराया। फ्लड लाइट के बीच खेले गए फाइनल में चिराग इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊभंडार कि टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। अजहर ने तीन छक्कों व चार चौकों कि मदद से 37 रन, कप्तान रोहित ने दो छक्कों व तीन चौकों कि मदद से 27 रन तथा अविनाश ने भी दो छक्कों कि मदद से 16 रन बनाए। विपक्षी टीम के रमेश औ...