अलीगढ़, जून 5 -- फोटो.. जलकल विभाग ने तीनों स्थानों पानी की समस्या का कराया समाधान घरों में पानी आने के बाद लोगों के चेहरे पर लौटी रौनक, पार्षदों ने सोशल मीडिया पर कहा शक्रिया अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता महानगर में कई दिनों से पानी को लेकर चल रहे संकट के बीच बुधवार को तीन मोहल्लों के लिए अच्छी खबर आई। जलकल विभाग ने चिराचियान, चाभी वाली गली व हेमंत नगर कालोनी में पानी आपूर्ति को सुचारू कराया। घरों में पानी पहुंचने से लोगों को चेहरे पर रौनक लौट आई। स्थानीय पार्षदों ने सोशल मीडिया पर मेयर, नगर आयुक्त व जलकल विभाग को शुक्रिया अदा किया। नगला तिकानो वार्ड के हेमंत नगर में नलकूप खराब हो गया था। इसको लेकर एक दिन पहले महिलाओं ने पानी को लेकर पार्षद को घेर लिया था। भारी हंगामा होने के बाद जलकल विभाग ने लगातार काम करते हुए बुधवार की शाम को हेमंत नगर मे...