चतरा, अगस्त 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने लोकसभा में नियम 377 के तहत चिरमिरी रेल लाइन परियोजना का मुद्दा लोकसभा के सदन मे उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि लातेहार जिला के बरवाडीह के पास इस परियोजना से चतरा ही नहीं बल्कि झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार के कई पिछड़े इलाकों के लिए विकास का मील का पत्थर साबित होगा सांसद सिंह ने बताया कि इस रेल लाइन के शुरू होने से झारखंड से महाराष्ट्र की दूरी करीब 400 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे यात्रा में समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी, साथ ही व्यापार, उद्योग और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। सांसद कालीचरण सिंह ने सदन में सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि इस विषय पर रेल मंत्री से पूर्व में सकारात्म...