धनबाद, फरवरी 23 -- चिरकुंडा/पंचेत। तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में श्री दुर्गा फाउंडेशन समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 108 हरिहर एवं मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 1501 महिलाएं शामिल हुई। जो मंदिर से प्रारंभ होकर नेहरू रोड, चिरकुंडा शहीद चौक होते हुए बराबर नदी पहुंची। जहां संत राघव प्रपन्ना जी महाराज एवं आचार्य छोटे लाल तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। कलश में जल भरकर मंदिर में स्थापित की गई। इस दौरान पूरा चिरकुंडा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। जय श्री राम, जय बजरंगबली, हर हर महादेव, जय दुर्गा की जय की जयघोष की गई। सबसे आगे निशान लिए युवक व पुरुष श्रद्धालु चल रहे थे। इसके बाद रथ पर सवार चल रहे थे। सूर्योदय सेवा समिति न...