धनबाद, मई 14 -- चिरकुंडा। चिरकुंडा सुभाषनगर स्थित ताड़बगान में मंगलवार की रात को छोटे भाई के बहू भोज के दिन ही अभिषेक कुमार (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस संबंध में मृतक की पत्नी अन्नपूर्णा कुमारी ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में बहू भात की पार्टी थी। रात में खाना खाकर उन्होंने बच्चों के साथ कमरे में सोने चले गए। सुबह किचन रुम में गए तो देखा कि उसके पति ने फांसी लगा लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...