धनबाद, जून 21 -- चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी के चौथे लाइन के आवास में हुई चोरी मामले में गृहस्वामी आनंद भट्ट ने शुक्रवार को पचास हजार रुपए नगदी सहित 12 लाख रुपए की जेवरात चोरी की शिकायत थाने में कराई है। बुधवार रात चोरों ने बंद आवास का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिया था। पड़ोसी को चाबी देकर गृहस्वामी सोनपुर बिहार गए हुए थे। लगातार बारिश के कारण पड़ोसी भी घर पर नहीं सोया था। जिसका लाभ उठाकर चोरों ने घटना का अंजाम दिया। सोनपुर से लौटने के बाद भुक्तभोगी ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। कुछ लोगों से पुलिस पुछताछ भी कर रही है। शिकायत में आनंद ने कहा है कि 14 जून को अपने पैतृक ग्राम सरीका, सोनपुर, सारण (बिहार) गए हुए थे। 18 जून की रात चोरों ने मौका का ला...