धनबाद, फरवरी 14 -- पंचेत/चिरकुंडा, हिटी। चिरकुंडा पुलिस ने बुधवार की देर शाम को खुदिया व बराकर नदी किनारे चार नंबर बालू बंकर से सटे जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ और देशी शराब जब्त किया है। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जब्त 15 किवंटल जावा महुआ, गैलन में रखे 35 लीटर शराब, भट्ठी व अन्य सामान को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि देशी शराब भट्ठी के पास से पकड़े गए अमर बाउरी के अनुसार वह बंगाल हाथीनल का रहने वाला है। यहां वह मजदूरी करता है। पुलिस को बताया कि आसपास के ग्रामीण राहुल बाउरी, भोला बाउरी व मंटू बाउरी द्वारा अवैध महुआ देशी शराब बनाया जा रहा था। बताया कि अवैध शराब व वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था। नदी के पास जंगल में धुंआ निकलते देखा गया। अवैध शराब...