धनबाद, जून 23 -- चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नेहरु रोड रेलवे साइडिंग लाइन से सटे वृंदावन सोसाइटी के बंद आवास से 20 लाख रुपए नगदी सहित 43 लाख के जेवरात की चोरी हो गई। चोरों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़कर व ग्रिल को उखाड़ घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी अविनाश कुमार के ससुर महेश साव ने जब रविवार को मकान में लगा ताला खोला और कमरे में गए तब चोरी की जानकारी हुई। महेश साव ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि अविनाश का पैर टूट जाने के कारण वह 27 मई को पैतृक गांव सीतामढ़ी (बिहार) चले गए थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी पत्नी के साथ अविनाश के घर पर पहुंचे। ग्राउंड फ्लोर का ताला खोलकर जब अंदर गए तो देखा कि किचन की खिड़की की कांच टूटी है। घर का सारा समान बिखरा है। जब ऊपरी तल्ले पर गए तो देखा कि कमरे में रख...