गिरडीह, मार्च 7 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। सम्मेदशिखर मधुबन आनेवाले पर्यटकों की सुविधा के लिए चिरकी में बना बस स्टैंड शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन के लिए करोड़ों की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था। चिरकी मधुबन के बीच बना बस स्टैंड बेकार साबित हो रहा है। बस स्टैंड के नाम बना भवन सरकारी पैसे की बर्बादी साबित हो रहा है। बताया जाता है कि आस्था व पर्यटन का अद्भुत संगम सम्मेदशिखर पारसनाथ आनेवाले तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए अथवा भीड़भाड़ में ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरकार के द्वारा बस स्टैंड निर्माण कराया गया था। झारखण्ड सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में करोड़ों की लागत से बस स्टैंड निर्माण की संविदा निकाली गई थी। लंबे वक्त तक बस स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया चली। भारी मशक्कत के बाद गिरि...