वाराणसी, अगस्त 26 -- चिरईगांव, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के सभी गांवों में लगे इंडिया मॉर्का हैंडपंपों के पानी की जांच होगी। यह निर्णय सोमवार को ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। ब्लाक सभागार में हुई बैठक में गिरधरपुर गांव की दलित बस्ती में फैले डायरिया के प्रकोप को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत में सम्मिलित व्यासपुर, झांझूपुर, गोकुलपुर और गिरधरपुर की पूरी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार ब्लाक के सभी गांवों के सार्वजनिक स्थानों, रास्तों, गलियों और खाली पड़ी सरकारी जमीनों से गंदगी हटवाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी वीरेंद्र नारायण द्विवेदी एडीओ पंचायत कमलेश सिंह मौजूद थे। उधर गिरधरपुर में मानक के विपरीत लगे कई निजी हैंडपंपों को खोलकर निकाल दिया गया। इंडिया मार्का के त...