गाज़ियाबाद, मार्च 11 -- गाजियाबाद। आकर्षण वाटिका रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने चिरंजीव विहार सैक्टर-8 में नियम ताक पर रखकर निर्माण करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सीवर की निकासी नहीं है। रेस्टोरेंट का पानी नालों में डाला जा रहा है। इस कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। आकर्षण वाटिका रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने बयान जारी कर बताया कि सैक्टर-8 में अवैध निर्माण से स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई रेस्टोरेंट और अनेक गतिविधि चल रही हैं। इससे सीवर की समस्या पैदा हो गई है। अनेक फ्लैट की गंदगी के कारण सीवर लाइन बंद होती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...