रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। कांके के होचर स्थित चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल में सोमवार को वार्षिक बाल मेला आयोजित हुआ। उद्घाटन समाजसेविका रचना शाहदेव और इंडियन आइडल फेम रजत आनंद ने किया। रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स की वाइस प्रेसिडेंट ज्योति कुमारी और डॉ. कमल बोस विशिष्ट अतिथि थे। मेले में बच्चों के लिए गेम, झूले, तीरंदाजी, शूट द बलून जैसी गतिविधियां थीं। मैजिक शो, टैटू मेकिंग, बुक स्टॉल और सेल्फी पॉइंट मुख्य आकर्षण रहे। आयोजक डॉ. माया कुमार, एसके सिन्हा और स्कूल टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...