बेगुसराय, जून 19 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। राष्ट्रीय उच्च पथ- 28 पर चिरंजीवीपुर के समीप रोड डिवाइडर की स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है। यहां दलसिंहसराय की तरफ से आने वाली वाहन अक्सर रोड डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। इस स्थल पर रोड डिवाइडर से वाहनों की हुई टक्कर में पिछले एक साल के भीतर कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है। दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड डिवाइडर में सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई है। इस रोड डिवाइडर में कहीं भी प्लैटिनम स्टिकर व सुरक्षा संकेतक नहीं लगा है। यह रोड डिवाइडर चिरंजीवीपुर से शुरू होकर करीब एक किलोमीटर दूर फतेहा कलाली चौक के समीप खत्म होता है। चिरंजीवीपुर के समीप जहां यह रोड डिवाइडर शुरू होता है, वहां सड़क की चौड़ाई काफी कम है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामानंद साह, रा...