पलामू, अप्रैल 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र (जेडआरएस) में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने नौ नए सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया है। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में पूर्व से काम कर रहे मजदूरों ने इसका विरोध किया है। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में काम कर रहे मजदूरों ने नए सिक्योरिटी गार्ड को आने के विरोध में शुक्रवार से फार्म सहित सभी काम को बंद कर दिया है। मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष पृथ्वी महतो ने बताया कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने निजी कंपनी के मध्यम से सिक्योरिटी गार्ड का काम कराने के लिए नौ लोगों को भेजा है। चियांकी स्थित जेडआरएस में सभी मजदूर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के मजदूर पिछले 35 से 40 सालों से काम कर रहे हैं। लेकिन यहां के लोगों को काम नहीं देकर बाहर से लोगों को बुला रहा है...