पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा के मानसून सत्र में मेदिनीनगर के चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन नहीं शुरू होने का मामला उठाया। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान खींचा है और कहा कि एयर कनेक्टिविटी के अभाव में पलामू जिले का औद्योगिक विकास भी प्रभावित हो रहा है। सांसद ने स्पीकर के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्री से मांग की कि मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ कराने की कृपा की जाए। नियम 377 के तहत सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के चियांकी एयरपोर्ट के क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के अंतर्गत उड़ान योजना में सम्मिलित किया गया है। परंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। डालटनगंज ...