संभल, नवम्बर 15 -- ब्लॉक के चिमयावली गांव में सफाई व्यवस्था चरमराने को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर पड़े होने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ग्रामीण ताराचंद ने बताया कि गांव में कई दिनों से सफाई नहीं हुई है। यहां तक कि स्कूल के पास भी कूड़े के ढेर जमा रहते हैं, जिन्हें हटाने की कोई व्यवस्था नहीं दिखती। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ। ग्राम प्रधान परवेज़ ने स्वीकार किया कि कुछ सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है और संबंधित कर्मचारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गांव में...