आरा, फरवरी 14 -- आरा, एक संवाददाता। शहर के जीरोमाइल स्थित रिसॉर्ट में शुक्रवार को सांसद सुदामा प्रसाद ने जिले के ईंट भट्ठा संचालकों के साथ उनकी परेशानियों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान ईंट भट्ठेदारों की परेशानियों और कानूनी विसंगतियों पर चर्चा हुई। बिहार ईंट निर्माता संघ के प्रदेश सचिव मनोज सिंह ने खनन टैक्स की राशि पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूली प्रक्रिया को अन्यायपूर्ण कहा। संघ के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह यादव ने मिट्टी खनन की कानूनी और व्यावहारिक मजबूरियों पर ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में मौजूद सांसद सुदामा प्रसाद से भट्ठेदारों ने अपनी कई समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने सभी मुद्दों को सुनकर सदन से सड़क तक उठाने का वादा किया। बैठक में शाहाबाद व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह, विनोद राय, प्रवक्ता चंदन सिंह, पुतुल, धर्मेंद्र सिंह, विक्की, ठाकुर ब्...