मुजफ्फरपुर, मार्च 24 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की थाना के गोड़ियारी स्थित बंद पड़े चिमनी भट्टा के पीछे परती जमीन से करीब 209 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है। रविवार अल सुबह करीब तीन बजे उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमार कर गोआ निर्मित शराब जब्त की। बताया गया कि उत्पाद विभाग को शराब की एक बड़ी खेप की डिलीवरी की सूचना मिली थी। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। हालांकि, छापेमारी से पूर्व ही धंधेबाज गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों की पहचान कर एफआईआर की कवायद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...