नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहा करते हैं कि बच्चे पर हर पल नजर रखनी चाहिए। वो क्या कर रहा है, क्या खा-पी रहा है, कहां खेल रहा है। मकसद सिर्फ यही होता है कि बच्चे को जरा-सी भी तकलीफ न हो। क्योंकि कभी-कभी एक छोटी-सी लापरवाही बड़ी अनहोनी का कारण बन जाती है। ओडिशा में भी परिजनों की मामूली-सी चूक से एक मासूम बच्चे की जान चली गई। दरअसल, कंधमाल जिले में चिप्स के पैकेट में मिले एक छोटे खिलौने को निगल जाने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना दरिंगबाड़ी ब्लॉक के ब्राह्मणी थाना क्षेत्र स्थित मुसुमाहापाड़ा गांव की है। मृत बच्चे का नाम बिगिल प्रधान था जो रंजीत प्रधान का बेटा था। परिवार वालों ने बताया कि बच्चे के पिता उसके लिए चिप्स का पैकेट लाए थे। पैकेट खोलते ही चिप्स के साथ एक छोटी प्लास्टिक की टॉय गन भी निकली। मंगलवार को जब ...