रुडकी, अक्टूबर 9 -- भगवानपुर विकासखंड के अंतर्गत प्रकाशमय सीएलएफ द्वारा संचालित आलू चिप्स और नमकीन उत्पादन इकाई का गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने भौतिक निरीक्षण किया। यह उद्यम ग्रामोत्थन परियोजना के तहत वैल्यू चेन सपोर्ट और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के माध्यम से स्थापित किया गया है। सीडीओ ने आलू चिप्स बनाने की पूरी प्रक्रिया, मार्केट सर्वे रिपोर्ट, बिक्री आंकड़े और उत्पाद की गुणवत्ता की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उद्यम की प्रगति से संतोष जताते हुए महिलाओं के प्रयासों की प्रशंसा की और इसे और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आलू चिप्स और नमकीन का व्यवसायिक उत्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए वर्ष भर का उत्पादन और विपणन का विस्तृत रोस्टर तैयार कर उसे...